बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तिरपडी गांव मे बिना मान्यता चल रहे विद्यालय को बंद करने के निर्देश
- विद्यालय मे पढ रहे छात्रों के अभिभावको मे मचा हडकंप
नकुड 1 अक्टुबर इंद्रेश। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने क्षेत्र के तिरपडी गांव मे अवैध रूप से चल रहे विद्यालय को बंद करने के निर्देश दिये है। एक निजी घेर मे चलाये जा रहे विद्यालय की मान्यता समाप्त होने इस कथित विद्यालय मे पढ रहे सैंकडो छात्र परेशान है।
खंड शिक्षा अधिकारी सोमवीरसिंह ने जयकिसान जूनियर हाई स्कूल नगला नसीराबाद को इस आशय का नोटिस देकर विद्यालय का संचालन बंद करने के निर्देश दिये है। इस खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय को नगला नसीराबाद मे चलाने की मान्यता दी गयी थी। पंरतु नियमो के विपरित इसका संचालन तिरपडी गांव मे एक व्यक्ति के घेर मे किया जा रहा है। यह तथ्य प्रकाश मे आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने इस विद्यालय को बंद कराने के निर्देश दिये है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के संचालक को विद्यालय तुरंत बंद करने के निर्देश दिये है। साथ ही चेतावनी दी है कि संचालन बंद न होने की स्थिति में उनके विरूद्ध कडी कार्रवाई की जायेगी। विभाग के इस नोटिस के बाद इस विद्यालय मे पढ रहे छात्रों के अभिभावको मे हडकंप मच गया है।
बताया जाता है कि इस विद्यालय मे करीब साढे पंाच सौ छात्र पढ रहे है। अभिभावको को पता ही नंही था कि जिस विद्यालय मे वे अपने बच्चो का दाखिला करवा रहे है वास्तव में उसके पास मान्यता ही नंही है।