शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार

शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम के साथ मनाया गया बसंत पंचमी का त्यौहार
  • बसंत पंचमी उत्सव और महाराजा सुहेलदेव जयंती नगर की शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई जिनमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

देवबंद [24CN] :  दून वैली पब्लिक स्कूल में छात्रों ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबकों मंत्रमुग्ध किया। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती की आराधना से बल, बुद्धि और विद्या की वृद्धि होती है। इस दौरान अर्चना शर्मा, ज्योत्सना पुंडीर, विक्की जैन आदि रहे। मुजफ्फरनगर रोड स्थित मेपल्स एकेडमी में भी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नौवीं कक्षा के छात्रों ने सरस्वती वंदना नृत्य रूप में प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य डा. चित्रा शर्मा ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। त्योहार बच्चों को अपनी संस्कृति व सभ्यता से जोड़ते हैं। आरके पब्लिक स्कूल में पतंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

चेयरमैन राजेश चैहान, डा. कुलदीप राणा व प्रधानाचार्य एके सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी का विद्यार्थी जीवन में विशेष महत्तव है। इस मौके पर पूजा पुंडीर व अपूर्वा आदि रहे। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एनसीसी कैडेट तथा रोवर्स रेंजर्स के छात्रों ने देवीकुंड रोड शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। प्राचार्य डा. मोनिका, एनएसएस प्रभारी डा. अजय कुमार आदि मौजूद रहे। एचएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सतीश कौशिक ने महाराजा सुहेलदेव के पराक्रम और उनके राष्ट्र बलिदान के विषय में जानकारी दी।

निबंध, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। उप प्रधानाचार्य हेम सिंह, महेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में पुरोहित मुकेश कुमार शांडिल्य ने यज्ञ कराया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार शर्मा ने बसंत पंचमी और महाराजा सुहेलदेव के जीवन से छात्रों को परिचित कराया। डा. विनीत त्यागी, तपस्या त्यागी, छत्रपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार