कराटे चैंपियनशिप मे बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडियों ने  कराटे कला का किया शानदार प्रदर्शन

कराटे चैंपियनशिप मे बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडियों ने  कराटे कला का किया शानदार प्रदर्शन
बसंत कराटें के मेडल जीतकर लौटे प्रतिभागी खिलाडी
  • मीरापुर के जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतर्गत कराटे चैम्पियनशिप किया प्रतिभाग

देवबंद [24CN]: नगर की बसंत कराटे एकेडमी के खिलाडियों ने मीरापुर के जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल द्वारा इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंतर्गत कराटे चैंपियनशिप मे अपनी कराटे कला का शानदार प्रदर्शन किया और खिलाड़ियों ने 24 मेडल झटके।

प्रतियोगीता  में 30 स्कूल व एकेडमी के लगभग 200 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था ’ वही बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का दमखम दिखाते हुए 24 मेडल जीतकर अपनी एकेडमी अपने जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया। मेडल जीतने वालो में बरीरा, उमर, तेजस, वासु, निशू, ध्रुव, आकाश, आयुष्मान, कार्तिकेय, व राधिका ने अपनी अपनी कैटेगरी में स्वर्ण पदक अफ्फान, वाणी, सक्षम, आदिशि, लक्ष्य, प्रीत, खुशी, ने अपने-अपने कैटेगरी में सिल्वर मेडल और वही माही, अनिकेत, करण, वृंदा, दीपेश, अभीवंश, आरव, ने अपनी अपनी कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर अपने एकेडमी का नाम रोशन किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य व मैनेजमेंट ने बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, और कराटे कोच बसंत उपाध्याय को सहारनपुर जिले की फर्स्ट टीम ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सिवान बसंत उपाध्याय सिहान हरीश सैनी, नीरज कुमार, निखिल कुमार, संजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।