बरेली: पुलिस ने इदरीस और इकबाल को हाफ एनकाउंटर के बाद पकड़ा, हिंसा के दौरान फायरिंग का आरोप
बरेली हिंसा मामले में पुलिस ने इदरीस और इकबाल नाम के दो लोगों को हाफ एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इन दोनों आरोपियों का पुलिस के साथ आमना-सामना बरेली के सीबी गंज के पास हुआ था। पुलिस ने इदरीश और इकबाल के पास से दो तमंचे बरामद किए हैं। एनकाउंटर के दौरान इदरीश और इकबाल दोनों के पैर में पुलिस की गोली लगी। इदरीस और इकबाल पर हिंसा वाले दिन कोतवाली के पास पुलिस टीम पर फायरिंग करने का आरोप है। हिंसा के दौरान इदरीश और इकबाल ने बरेली के एसपी सिटी के गनर से एंटी रॉयट गन छीनी थी। वह भी पुलिस ने बरामद कर ली है।
क्या है मामला?
26 सितंबर को बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र में इस्लामिया इंटर कॉलेज के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने दंगा करने की योजना बनाकर पुलिस पर फायरिंग की थी। आरोपियों ने ईंट-पत्थर और एसिड बोतल से हमला किया था। इस दौरान एक सिपाही की सरकारी एंटी रायट गन छीन ली गई थी। इस घटना को लेकर पुलिस ने कई मामले दर्ज किए थे। इसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक सितंबर को बण्डिया नहर हाइवे पुलिया के पास चेकिंग शुरू की। इस दौरान दो संदिग्ध लोगों को मोटरसाइदकल पर आते देखा गया। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।
