बस की चपेट में आकर बाराती की मौत

नागल। थाना नागल क्षेत्रांतर्गत स्टेट हाईवे पर रोडवेज बस की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रुड़की के इब्राहिमपुर निवासी प्रदीप सैनी पुत्र महेंद्र सैनी विगत दिवस एक बारात में शामिल होने के लिए नागल आया था। बताया जाता है कि शाम के समय बारात वापसी के समय बस चालक ने हाईवे पर एमएलडी स्कूल के निकट शौच आदि के लिए बस को रोक दिया। जिस पर कुछ बाराती बस से उतर कर शौच आदि को चले गए, जबकि प्रदीप भी बस से उतर कर बस के पीछे जाकर खड़ा हो गया। तभी अचानक गागलहेडी की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे गंभीर हालत में सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। मृतक के भाई जसवीर की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।