बैंक रिजर्व बैंक के नियमों के अनुरूप प्रचलन में सिक्के और छोटे नोटों को लेने से इंकार न करें – जिलाधिकारी

  • अग्रण्एाी जिला मुख्य प्रबंधक ने बैक समन्वयकों को दिये निर्देश

सहारनपुर [24CN] : जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने जनपद के सभी राष्ट्रीयकृत, निजी, सहकारी और समस्त प्रकार के बैंकों को निर्देशित किया है कि कोई भी बैंक रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार प्रचलन में सिक्के एवं छोटे नोट लेने से इन्कार न करें । उन्होने कहा कि रिजर्व बैंक की गाइडलाइन का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

अग्रणी जिला मुख्य प्रबन्धक श्री संतोष कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बैंकों के समस्त जिला समन्वयक से अपेक्षा की है कि वह अपने बैंक प्रबन्धकों को तुरन्त निर्देशित करें कि ग्राहकों से सिक्के एवं छोटे नोट लेने से इन्कार नहीं करें।

उन्होने कहा ऐसे समस्त प्रकार के नोट और सिक्के जो सरकार द्वारा प्रचलन में है उनके लेन-देन के समय किसी ग्राहक को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के नियमानुसार ग्राहकों से सिक्के एवं छोटे नोट लेने से इन्कार नहीं किया जा सकता है।

ज्ञातव्य है कि गत दिनों जिलास्तरीय व्यापार बंधु की बैठक में कतिपय सदस्यों ने इस प्रकार की शिकायत की थी। शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए इस प्रकार के निर्देश जारी किये गये है।