बैकिंग के समय में कटौती: अब 31 मार्च तक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे बैंक

कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश में बैंकिंग के समय में कटौती की गई है। 31 मार्च तक सभी बैंकों को सुबह दस से दोपहर दो बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। एटीएम में पैसा बना रहे इसके लिए बैंक ऑफिस की सेवाएं चालू रहेंगी। यह निर्णय मंगलवार को स्टेट लेवल कमेटी (एसएलबीसी) की बैठक में लिया गया।

लीड बैंक के महाप्रबंधक और संयोजक एसएलबीसी डॉ. रामजस यादव का कहना है कि आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक की सहमति के बाद केवल जरूरी बैंकिंग सेवाओं को ही प्रदेश में जारी रखा जाएगा। आम सहमति से एक बिजनेस कान्टिन्यूटी प्लान बनाकर प्रदेश सरकार और नाबार्ड को भेज दिया गया है।

अब इस तरह रहेगा बैंकिंग का काम
– प्रदेश में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक शाखाएं खुलेंगी।
– केवल जरूरी बैंक सुविधाएं जैसे कैश जमा व निकासी ही चालू रहेंगी
– सभी वैकल्पिक डिलीवरी चैनल जैसे डिजिटल बैंकिंग चालू रहेगी ।
– चेक क्लीयरिंग हाउस, एटीएम बैक ऑफिस, बैंक ट्रेजरी खुले रहेंगे।
– न्यूनतम स्टाफ के साथ बैंकिंग सेवा दी जाएगी।


विडियों समाचार