अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती हैं बैंकिंग सुविधाएं: मलिक

अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती हैं बैंकिंग सुविधाएं: मलिक
  • सहारनपुर में पीएनबी के स्वरोजगार योजना के कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागी।

सहारनपुर [24CN]। पुवांरका ब्लाक की विकास खंड अधिकारी नीरू मलिक ने कहा कि बैकिंग सुविधा देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है। खंड विकास अधिकारी नीरू मलिक आज पुवांरका विकास खंड के गांव माटकी झरौली स्थित पंजाब नेशनल बैंक के आरसेटी द्वारा आयोजित छह दिवसीय बीसी सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के सदस्य के साथ-साथ बीसी सखी अपनी ग्राम पंचायत में इस दायित्व को बेहतर तरीके से संभालेगी।

आरसेटी निदेशक विजय मणि सिंह ने कहा कि जीवन में प्रशिक्षण का बड़ा महत्व है। यह प्रशिक्षण सभी को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाएगा तथा समाज में एक नई पहचान देगा। कार्यक्रम को एडीओ प्रविंद्र सिंह, ब्लाक मिशन प्रबंधक गौरव शर्मा, संयोजक अमित कुमार चौबे, शंकार सदस्य नेहा जिंदल, सरनजीत कौर, अरूण कुमार जैन ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान लक्ष्मण, रामविलास, मोना तोमर, शिवानी, पारूल, सुषमा देवी, सोनिया आदि मौजूद रहे।