बैंकिंग व बीमा क्षेत्र की नीतियों के विरोध में बैंक कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

- सहारनपुर में मांगों के समर्थन में नारेबाजी कर प्रदर्शन करते बैंक कर्मचारी।
सहारनपुर। केन्द्र सरकार की बैंकिंग और बीमा क्षेत्र से जुड़ी नीतियों के विरोध में आज बैंक कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (एआईबीईए) के आह्वान पर बैंक एआईबीईए के जिला मंत्री राजीव जैन के नेतृत्व में एकत्र हुए और जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और एक स्वर में सरकार से जनविरोधी नीतियों को वापस लेने की अपील की।
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए जिला मंत्री राजीव जैन ने आरोप लगाया कि सरकार सार्वजनिक बैंकों को धीरे-धीरे निजी हाथों में सौंप रही है, जिससे न केवल कर्मचारियों का भविष्य असुरक्षित हो रहा है, बल्कि आम नागरिकों की आर्थिक सुरक्षा भी खतरे में पड़ रही है। उन्होंने सार्वजनिक बैंकों में सौ प्रतिशत विदेशी निवेश की अनुमति, बैंकों के निजीकरण और नई पेंशन योजना को जनविरोधी बताया और इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की।
एआईबीईए के कार्यकारी सदस्य राहुल कक्कड़ ने कहा कि अगर सरकार वास्तव में गांव, गरीब और वंचित तबकों को वित्तीय सुरक्षा देना चाहती है, तो सार्वजनिक बैंकों को मजबूत करना होगा। निजीकरण इन वर्गों के हितों पर सीधा हमला है। जिला उपाध्यक्ष अशोक गर्ग और वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार ने भी नई पेंशन योजना को कर्मचारियों के हितों के खिलाफ बताया और पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग की।
उन्होंने संविदा और अस्थायी नियुक्तियों पर रोक, जीवन व स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी समाप्त करने तथा बैंकिंग सेवाओं को नि:शुल्क और सुलभ बनाने की भी पुरजोर वकालत की। प्रदर्शनकारियों में राकेश राठौर, अश्विनी अग्रवाल, रविंद्र चंदन, नरेंद्र कुमार, रोहित शर्मा, कविता, संगीता, सोनिया, गौरव सिंह सहित अनेक बैंक कर्मचारी शामिल रहे।