बांग्लादेश ने भारत से की बड़ी मांग, लेटर भेजकर कहा- “पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को हमें सौंप दें”
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना से जुड़ी बड़ी खबर है। बांग्लादेश ने भारत से मांग करते हुए कहा है कि शेख हसीना को उसे सौंपा जाए। गौरतलब है कि शेख हसीना को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। ऐसे में देखना ये होगा कि भारत इसका क्या जवाब बांग्लादेश को देता है।
क्या है पूरा मामला?
बांग्लादेश के न्यायिक ट्रिब्यूनल द्वारा सुनाई गई सजा के बाद एक बार फिर बांग्लादेश ने भारत के सामने मांग रखी कि शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंप दिया जाए। इसके लिए बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने नई दिल्ली को एक ‘ऑफिशियल लेटर’ भेजा है, जिसमें देश के इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल द्वारा सजा सुनाई जाने का ज़िक्र हैं। इस लेटर को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
हसीना को फांसी देने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
रविवार (23 नवंबर) को ही खबर सामने आई थी कि बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अदालत का फैसला आने के बाद सैकड़ों प्रदर्शनकारी हसीना के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं और उन्हें फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं।
इस दौरान ढाका के अलावा अन्य जगहों पर भी प्रदर्शन हुआ था।
बता दें कि हसीना को 2024 के छात्र आंदोलन के दौरान कथित हत्याकांड के लिए गत 17 नवंबर को मौत की सजा सुनाई गई है। अंतरराष्ट्रीय अपराध ट्रिब्यूनल (आईसीटी) ने हसीना और पूर्व गृह मंत्री असदुज्जमान खान कमाल को मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए यह सजा सुनाई थी।
हसीना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के दौरान लोगों ने ‘हसीना को फांसी दो’, ‘भारत से प्रत्यर्पित करो’ और ‘न्याय सुनिश्चित करो’ के नारे लगाए थे। इसके बाद बांग्लादेश में हसीना के भारत से प्रत्यर्पण की मांग तेज हो गई है। बांग्लादेश में विरोधी राजनीतिक दलों के द्वारा ये मांग इसलिए भी जोर पकड़ रही है क्योंकि 2026 में बांग्लादेश में चुनाव होना है। अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने फरवरी 2026 में चुनाव कराने का वादा किया है।
