नई दिल्ली : स्पिनर मुजीब उर रहमान और राशिद खान के अद्भुत प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान ने ग्रुप-ए के मैच में पहले अपेक्षाकृत मजबूत टीम बांग्लादेश को 127 रनों पर रोका और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ अफगानिस्तान की टीम एशिया कप के सुपर-4 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई।
शारजाह में खेले गए मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन मुजीब ने इस निर्णय को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मुजीब ने अपने पहले ही ओवर की छठी गेंद पर मोहम्मद नईम (6) को बोल्ड कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया। उन्होंने अनामुल हक और शाकिब अल हसन को भी आउट किया। रही-सही कसर राशिद खान ने तीन विकेट लेकर निकाल दी।
बांग्लादेश की टीम इन झटकों से उबर ही नहीं सकी। उनकी तरफ से मोसादेक हुसैन ने सबसे ज्यादा नाबाद 48 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने में अफगानिस्तान को ज्यादा दिक्कत नहीं महसूस हुई। इब्राहिम जारदान के नाबाद 42 और नजीबुल्लाह के नाबाद 43 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने आसान जीत हासिल कर ली।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (डब्ल्यू), इब्राहिम जदरान, नजीबुल्लाह जदरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी (सी), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजुर रहमान।