पाजबांगर गांव में भाजपा विधायक के प्रवेश पर गामीणो में लगाई रोक

पाजबांगर गांव में भाजपा विधायक के प्रवेश पर गामीणो में लगाई रोक
सहारनपुर: नकुड़ विधानसभा के पाजबांगर गांव में भाजपा विधायक के प्रवेश पर गामीणो में रोक लगा दी है।
मामला ग्राम प्रधान के सस्पेंड होने के बाद ग्राम पंचायत के संचालन को लेकर गठित कमेटी से सम्बंधित बताया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक ने कमेटी गठन में गलत रूप से हस्तक्षेप किया है।
ग्रामीणों में नारेबाजी करते हुए विधायक का विरोध किया और प्रवेश निषेध के पोस्टर लगा दिए। यह मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया।
उधर, विहिप जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामला चाहे जो भी रहा हो किसी भी जनप्रतिनिधि के गांव में प्रवेश निषेध कर देने को उचित नहीं कहा जा सकता। विधायक क्षेत्र में सक्रिय है और अच्छा कार्य कर रहे है। हालांकि विरोध प्रदर्शन का वीडियो देखने से पता चलता है कि विरोध प्रदर्शन करने वाले भी भाजपा समर्थक ही है। भाजपा संगठन को हस्तक्षेप करते हुए मामले को जल्द सुलझाना चाहिए।

मामले पर प्रतिक्रिया लेने के लिए विधायक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फ़ोन नहीं उठ सका।