बामसेफ ने मनाया कांशीराम का जन्मदिन

बामसेफ ने मनाया कांशीराम का जन्मदिन
  • सहारनपुर में मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित करते बामसेफ के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN] । दि ऑल इंडिया बैकवर्ड एससी/एसटी, ओबीसी एंड माइनोरिटी कम्युनिटीज एम्पलाइज फेडरेशन व भारत मुक्ति मोर्चा के बैनर तले बामसेफ के संस्थापक व बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम की जयंती पर उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया। ताहरपुर रोड स्थित बामसेफ के मंडल कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज वीरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि कांशीराम ने बामसेफ संगठन बनाकर बहुजन समाज को शासक बनने का सपना दिखाया तथा उसका स्वाद भी चखाया। इसलिए बामसेफ नाम नहीं बल्कि विचारधारा है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बामसेफ के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. डी. पी. सिंह ने कहा कि 15 मार्च 1934 को कांशीराम का जन्म हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन 85 प्रतिशत बहुजन समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने में लगाया और हिस्सेदारी का सिद्धांत समझाया। राष्ट्रीय मूल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकिरण ने पेबैक टू सोसायटी का सिद्धांत समझाकर एससी/एसटी, ओबीसी व माइनोरिटी को मांगने वाला नहीं बल्कि देने वाला समाज बनाने का कार्य किया।

गुर्जर कल्याण सभा के प्रदेश महामंत्री व लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष रणसिंह पोसवाल ने कहा कि मंडल कमीशन लागू करो वरना कुर्सी खाली करो का नारा देने वाले कांशीराम को बहुजन समाज हमेशा याद रखेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार गुर्जर, बहुजन मुक्ति पार्टी के मंडल अध्यक्ष शिवकुमार कोहली, जिलाध्यक्ष मोहकम सिंह, राजकुमार बौद्ध, शौबीर गौतम, प्रतिभा बर्मन, सुनीता, कृष्णकुमार, समुंद्र लाल, ईश्वर चंद, प्रवेश कुमार, डा. कदम, रामनाथ, अशोक बर्मन, इंजी. मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन बामसेफ के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार ने किया।


विडियों समाचार