बलवीर गिरि ही होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, वसीयत के आधार पर हुआ फैसला

बलवीर गिरि ही होंगे महंत नरेंद्र गिरि के उत्तराधिकारी, वसीयत के आधार पर हुआ फैसला
  • महंत बलवीर गिरि को ही श्री मठ बाघंबरी की गद्दी पर बैठाया जाएगा. 5 अक्टूबर को नरेंद्र गिरी का षोडशी संस्कार होना है. जानकारी के मुताबिक इसी दिन बाघंबरी मठ की कमान बलवीर गिरि को सौंपी जाएगी.

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरी (Mahant Narendra Giri) के उत्तरधिकारी पर फैसला हो गया है. शिष्य बलवीर गिरि (Balveer Giri) को महंत नरेंद्र गिरि का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. यह फैसला अखाड़ा परिषद के पंच परमेश्वरों ने वसीयत के आधार पर लिया है. फैसला हुआ है कि महंत बलवीर गिरि को श्री मठ बाघंबरी की गद्दी पर बैठाया जाएगा. 5 अक्टूबर को होने वाले नरेंद्र गिरी के षोडशी संस्कार के मौके पर बाघंबरी मठ की कमान बलवीर गिरि को सौंपी जाएगी. वसीयत के आधार पर ही मठ का उत्तराधिकारी चुना जाता है.


विडियों समाचार