Ballia Murder Case : हत्‍यारोपी धीरेंद्र प्रताप के साथ दुर्जनपुर पहुंचकर पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया

Ballia Murder Case : हत्‍यारोपी धीरेंद्र प्रताप के साथ दुर्जनपुर पहुंचकर पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया

बलिया । दुर्जनपुर हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह का 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड लिए जाने के बाद गुरुवार की सुबह आरोपित से डेढ़ घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की। लगभग डेढ़ घंटे में पुलिस ने आरोपित से वारदात के अलावा वह सवाल भी पूछे जो एफआईआर में दर्ज थे। आरोपित से पूछताछ के दौरान रेवती  थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में हुई हत्याकाण्ड को लेकर ही नहीं बल्कि हत्‍या से जुड़े अन्‍य पहलुआें के बारे में भी पूछताछ हुई। धीरेद्र प्रताप सिंह को मेडिकल चेक अप के बाद स्थानीय थाना के इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने जिला कारागार से 48 घंटे के लिए पुलिस रिमांड में लेने के बाद पूरी गोपनीयता बरतते हुए गुरूवार को प्रात: 11 बजे रेवती पहुंचे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बंद कमरे में आरोपित से इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक घटना में प्रयुक्त पिस्टल व अन्य जानकारी के संबंध में पूछताछ की गई। सूत्रों ने जागरण को बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान कमरे से बाहर आरोपी धीरेद्र प्रताप सिंह के वकील ब्रजेश सिंह भी इस दौरान बैठे रहे। दोपहर करीब 12.30 बजे पुलिस ने कडी सुरक्षा व्‍यवस्था के साथ दुर्जनपुर और संभावित जगहों पर सीन रिक्रिएट करने के अलावा अन्‍य जानकारियों की पड़ताल के लिए ले गई। इस दौरान लोगों में आक्रोश की स्थिति काे देखते हुए पुलिस ने व्‍यापक स्‍तर पर सुरक्षा व्‍यवस्‍था चाक चौबंद रखी।

इंस्पेक्टर ने जागरण को बताया कि अभी घटना के बाबत पूछताछ ओर जानकारी लेने का प्रयास किया जा रहा है। इससे अधिक कुछ बताने से पूर्व मामले की पूरी तरह से पड़ताल कर लेना जरूरी है। पुलिस रिमांड में लेने के बाद पूछताछ के बाद दुर्जनपुर में हुई हत्या काण्ड के मुख्य आरोपी धीरेद्र प्रताप सिंह को घटना स्थल दुर्जनपुर भी पुलिस लेकर दोपहर में पहुंची अौर हत्‍याकांड वाले दिन की पूरी घटना को रीक्रिएट कर वारदात की पड़ताल की। वहीं हत्‍यराेपित धीरेंद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान अपना चेहरा खोले रखा और कई मौकों पर वह खुलकर मुस्‍कुराता भी नजर आया।

दुर्जनपुर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

दुर्जनपुर कांड के एक सप्ताह बीतने के बाद वहां की स्थिति लगभग सामान्य हो चुकी है। वहां के लोग अपने काम धंधे में व्यस्त हो चुके हैं बावजूद इसके मृतक व आरोपी के दरवाजे पर भारी पुलिस बल तैनात हैं। उल्लेखनीय है कि कोटे के दुकानों समय मारपीट व झगड़ा के बाद गोली लगने से जयप्रकाश पाल की मौत हो गई थी जिसके बाद गांव में भारी तनाव उत्पन्न हो गया था। जबकि मुख्य आरोपी धीरेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सहित अधिकांश आरोपी गिरफ्तार ही चुके हैं, जिसके चलते गांव का माहौल एकदम सामान्य हो गया। ग्रामीणों का कहना है क‍ि अब यहां इतनी संख्या में पुलिस बल की तैनाती गैर जरूरी है क्योंकि गांव में कहीं तनाव नहीं है। जबकि पुलिस इस तैनाती को एतिहातन तैनाती बता रही है। उनका कहना है कि गांव में बवाल के बाद यह कहना कि स्थिति एकदम सामान्य यह कहना गलत होगा। हालांकि, गुरुवार को सीन रीक्रिएट के दौरान आरोपित को वारदात स्‍थल पर ले जाने को लेकर गुरुवार को गांव में पुलिस ने काफी सतर्कता बरती।

Jamia Tibbia