रामलीला के मंचन के लिये किया गया बल्ली पूजन

रामलीला के मंचन के लिये किया गया बल्ली पूजन
  • बल्ली पूजन करते रामलीला कमेटी के पदाधिकारी

नकुड 2 अप्रेल इंदे्रश।नगर में पांच अप्रैल से होने वाली रामलीला के लिये रामलीला भवन के मंच पर बल्ली पूजन किया गया। इसके साथ ही रामलीला कमेटी ने रामलीला के लिये विधिवत तैयारी शुरू कर दी है।

नगर में चैत्र मास में रामलीला का मंचन करने की परंपरा है। इस बार आगामी पांच अपे्रल से रामलीला का मंचन शुरू होगा। जिसके लिये बुद्धवार को रामलीला मे भवन मे बल्ली पूजन का आयोजन किया गया । इस मौके पर रामलीला महोत्सव समिति के प्रधान हरीश गर्ग , वरूण मिततल, बिजेंद्र नारायण, मनोज गोयल , पकंज जैन ने बल्ली पूजन किया।
कार्यक्रम में प0 विपिन शर्मा, प्रवीण कुमार, पंकज सिंघल, पवन गुप्ता, पिंटु, श्यामसिंह, आदि उपिस्थत रहे।

 


विडियों समाचार