धार्मिक स्थल खुलवाने की मांग को लेकर बजरंगियों ने दिया धरना

धार्मिक स्थल खुलवाने की मांग को लेकर बजरंगियों ने दिया धरना
  • सहारनपुर में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते बजरंग दल के कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN] । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र के गांव छिदबना में लगभग 200 साल पुराने धार्मिक स्थल को कुछ लोगों द्वारा दीवार बनाकर बंद करने के विरोध में जिला मुख्यालय पर नारेबाजी कर धरना दिया तथा जिला प्रशासन से धार्मिक स्थल को जल्द से जल्द खुलवाए जाने की मांग की।

बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रांत बलोपासना प्रमुख कपिल मोहड़ा व सागर भारद्वाज के नेतृत्व में हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया। धरने को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांव छिदबना में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लगभग 200 साल पुराने धार्मिक स्थल के चारों तरफ दीवार का निर्माण कर बंद कर दिया गया है और जब गांव के लोग वहां पूजा करने आते हैं तो उन्हें वहां पूजा-अर्चना करने नहीं दी जाती।

उन्होंने कहा कि बजरंग दल किसी भी सूरत में इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि जिला प्रशासन ने धार्मिक स्थल को शीघ्र ही नहीं खुलवाया तो बजरंग दल सडक़ों पर उतरकर आंदोलन का बिगुल बजाने से भी पीछे नहीं हटेगा। धरने में सागर, अनुज, हरीश, दीपक जानखेड़ा, साहिल, आवेश त्यागी, दिव्यांश पंडित, कमल शर्मा, बसंत, बालिस्टर आदि मौजूद रहे।


विडियों समाचार