बजरंगियों ने फूंका जेहादियों का पुतला, सौंपा ज्ञापन

बजरंगियों ने फूंका जेहादियों का पुतला, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में जेहादियों का पुतला फूंकते बजरंग दल के कार्यकर्ता।

सहारनपुर [24CN]। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जेहादियों का पुतला फूंककर रोष व्यक्त किया तथा केंद्रीय गृहमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रांत बलोपासना प्रमुख कपिल मोहड़ा के नेतृत्व में कलक्ट्रेट चौराहे पर एकत्र हुए तथा कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की हत्या के विरोध में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कपिल मोहड़ा ने कहा कि यह देशव्यापी आंदोलन पूरे देश में हो रहा है। देशभर में संवेदनशील स्थानों पर रहने वाले विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपने का काम किया जा रहा है। महानगर मंत्री अनुज एडवोकेट ने कहा कि हर्षा हत्याकांड की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए ताकि सभी जेहादियों और उनके आकाओं के नाम सामने आ सके। उन्होंने हर्षा के परिजनों को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता तथा उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग की।

महानगर संयोजक सागर ने कहा कि हर्षा का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए हर घर से एक बजरंगी निकलेगा ताकि जेहादियों को सबक सिखाने का काम किया जा सके। पुतला फूंकने वालों में बजरंग दल के कार्यकर्ता शामिल रहे।