‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने ‘Jalebi Baby’ पर दिखाई अदाएं, देखें Video

‘बजरंगी भाईजान’ की ‘मुन्नी’ ने ‘Jalebi Baby’ पर दिखाई अदाएं, देखें Video
  • हर्षाली मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आए दिन सोशल मीडिया पर हर्षाली के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में नजर आईं 13 साल की मुन्नी यानी की हर्षाली मल्होत्रा शल मीडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. हर्षाली मल्होत्रा के इंस्टाग्राम पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आए दिन सोशल मीडिया पर हर्षाली के वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. हाल ही में हर्षाली मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर पॉपुलर गाने ‘जलेबी बेबी’ पर रील वीडियो शेयर किया है जिस पर हर्षाली की तारीफ हो रही है. बता दें कि इस गाने पर एक्ट्रेस नोरा फतेही, मौनी रॉय भी अपना वीडियो बनाकर शेयर कर चुकी हैं.

हर्षाली मल्होत्रा के वीडियो की बात करें तो इसमें वह नीले रंगे के आउटफिट में खुले बालों के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में हर्षाली काफी क्यूट लग रही हैं. हर्षाली के इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों व्यूज मिल चुके हैं. वहीं फैंस इस पर कमेंट करते हुए हर्षाली की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, ‘हर्षाली मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं, आप को फिल्म में देखने के लिए हम बेकरार हैं.’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘हर्षाली आपका डांस तो कमाल है. ऐसे ही वीडियो शेयर करती रहा करो.’

बतादें कि सलमान खान के साथ यूं तो कई एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में काम किया है लेकिन हर्षाली ऐसी है जिसके साथ सलमान खान सिर्फ एक ही फिल्म में नजर आए और वो हिट हो गई. सलमान और हर्षाली की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था. सलमान की सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ को अब 5 साल हो चुके हैं. देखने में बेहद खूबसूरत हर्षाली मल्होत्रा अब 12 साल की हो गई हैं. 3 जून 2008 को मुंबई में जन्मीं हर्षाली ने फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में अपनी क्यूटनेस से लोगों का दिल जीत लिया था. हर्षाली कई फेमस टीवी सीरियल्स में भी नजर आ चुकी हैं. जिनमें कुबूल है, लौट आओ तृषा जैसे धारावाहिक शामिल हैं.


विडियों समाचार