बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निकाली जागरूकता बाइक रैली
- सहारनपुर में जागरूकता रैली निकालते बजरंग दल के कार्यकर्ता।
सहारनपुर [24CN] । बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान श्रीराम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान को सफल बनाने के लिए बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। गौरतलब है कि अयोध्या में 492 वर्ष के संघर्ष तथा 76 लड़ाइयां लडऩे के बावजूद 4 लाख लोगों के जीवन का बलिदान होने पर भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। भव्य श्रीराम मंदिर में हिंदू समाज के प्रत्येक व्यक्ति के योगदान की भावना को लेकर हिंदू संगठनों द्वारा आगामी 15 से 30 जनवरी तक निधि समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य जनजागरूकता बाइक रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। बाइक रैली स्थानीय अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होती हुई दिल्ली रोड होती हुई साउथ सिटी में सम्पन्न हुई।
जनजागरूकता रैली में शामिल कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने कहा कि 15 से 30 जनवरी के मध्य समस्त हिंदू समाज के घरों में विहिप व बजरंग दल टोली निधि संग्रह के लिए आएगी जिसमें सभी के द्वारा अधिक से अधिक सहयोग किया जाना चाहिए। जनजागरूकता रैली का महानगर के विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रैली में विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष शिवकुमार गौड़, बजरंग दल के मंडल संयोजक कपिल मोहड़ा, महानगर संयोजक सागर, जिला संयोजक हरीश, महानगर सह मंत्री चिराग, अनुज एडवोकेट, शिवा, महानगर सुरक्षा प्रमुख मुकुल, भव्य, साहिल, गौरव वालिया आदि सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।