ए.के 47 रायफल को बरामद कराने के लिए बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने सीएम को लिखा पत्र

ए.के 47 रायफल को बरामद कराने के लिए बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने सीएम को लिखा पत्र
बजरंगदल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी
  • आरोपियों की पैरवी करने वाले नेताओ के नाम शासन को भेजकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

देवबंद: बजरंग दल नेता विकास त्यागी ने एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर अप्रैल 2013 में पुलिस से छीनी गई ए.के. 47 राइफल को बरामद किए जाने की मांग की है।

विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद में  ए.के 47 रायफल को छीनने के संबंध में थाना देवबंद में मु.अ.सं. 254/13 व 254ए/13 दर्ज हुए थे। जिसकी विवेचना पहले थाना स्तर पर तथा बाद में क्राइम ब्रांच को दी गई। वर्ष 2017 में योगी सरकार बनने के बाद मेरे आग्रह पर ए. के. 47 राइफल को बरामद किए जाने का जिम्मा एसटीएफ को दिया गया था। लेकिन एसटीएफ भी राएफल को बरामद नहीं कर पाई है।

विकास त्यागी ने पत्र में लिखा कि ए.के. 47 रायफल को बरामद किए जाने के कुछ संदिग्धों को पुलिस ने उस समय उठा लिया था लेकिन तत्कालीन सपा सरकार व कुछ स्थानीय नेताओं ने पुलिस पर दबाव बना कर उन संदिग्धों को छुड़ा लिया था। आरोपियों की पैरवी करने वाले नेताओं के नामों को भी विकास त्यागी ने पत्र में लिखकर प्रदेश सरकार को भेजे है और उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

 


विडियों समाचार