मदरसे के निर्माण को अवैध बता बजरंग दल की सीएम से शिकायत

देवबंद। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है। इसमें उन्होंने खजूरी मार्ग पर हो रहे मदरसे के निर्माण को अवैध बताते हुए निर्माणाधीन भवन को ध्वस्त कराए जाने की मांग की है।

मंगलवार को भेजे ज्ञापन में विकास त्यागी ने कहा कि खजूरी मार्ग पर कृषि भूमि को अकृषि कराए बिना अवैध रुप से मदरसे का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गई हैं और न ही कोई मानचित्र पास कराया गया है। आरोप है कि अवैध रुप से हो रहे निर्माण की पूरी जानकारी विनियमित क्षेत्र में तैनात अवर अभियंता को है। उन्होंने सीएम से मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।


Leave a Reply