बजरंग दल और विहिप ने उलेमा के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर
- कहा: लोनी की घटना में ब्यानबाजी कर शत्रुता फैलाने का आरोप
देवबंद [24CN] : गाजियाबाद के लोनी में युवकों द्वारा वृद्ध के साथ मारपीट करने और उनकी दाढ़ी काटे जाने की घटना का विरोध करने वाले उलेमा पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने समाज में शत्रूता फैलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
विदित हो कि हाल ही में गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग के साथ कुछ युवकों द्वारा मारपीट करते हुए उनकी दाढ़ी काटे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिस पर देश भर से प्रतिक्रियाएं सामने आई थी। इस घटना पर उलेमा ने भी नाराजगी जाहिर करते हुए इसे चुनावी माहौल तैयार करने वाला बताया था। उलमा की इसी प्रतिक्रिया के विरोध में शुक्रवार को बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी और विहिप जिला कार्याध्यक्ष डा.वीरेंद्र चौधरी ने देवबंद कोतवाली में तहरीर दी है। जिसमें इस तरह की बयानबाजी से धार्मिक सौहार्द बिगडने और शत्रुता पैदा होने की आंशका व्यक्त करते हुए बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।, अमित चौधरी , हरीश शर्मा व अनिल प्रधान अमित वशिष्ठ, अक्षय धीमान आदि मौजूद रहे।