सपा व भाजपा से सावधान रहे बहुजन समाज: मायावती

सपा व भाजपा से सावधान रहे बहुजन समाज: मायावती
  • सहारनपुर में बसपा की रैली को सम्बोधित करती राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती।

सहारनपुर [24CN]। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने कहा कि बहुजन समाज के लिए सपा व भाजपा की नीतियां सही नहीं हैं। इसलिए बहुजन समाज विधानसभा चुनाव में सपा व भाजपा से सावधान रहे तथा उत्तर प्रदेश में बसपा प्रत्याशियों को रिकार्ड मतों से जिताकर बसपा की सरकार बनवाने का काम करें।

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती आज यहां नागल रोड स्थित टपरी में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि 2017 के चुनाव में पिछड़े समाज ने भाजपा का समर्थन कर उसे सत्ता में लाने का काम किया था जिसमें केशव प्रसाद मौर्य की मुख्य भूमिका रही थी। इसके बावजूद भाजपा ने पूरे पांच साल केशव प्रसाद मौर्य को स्टूल पर बैठाने का काम किया और सवर्ण समाज के योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया। जबकि केशव प्रसाद मौर्य अजय बिष्ट उर्फ योगी आदित्यनाथ से अधिक योग्य, तुजुर्बेकार व पिछड़े वर्ग की पसंद थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछड़े समाज का अपमान ही नहीं बल्कि अधिकार भी छीनने का काम किया। उन्होंने मुस्लिम समाज को समझाते हुए कहा कि मुस्लिम समाज हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का मजबूत वोट बैंक रहा है परंतु भाजपा सरकार में सर्वाधिक जुल्म, पक्षपात और नुकसान मुस्लिमों का ही रहा है। इसके विरोध में सपा की खामोशी दर्शाती है कि वह भाजपा की बी टीम है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जिस प्रकार मुस्लिम नेताओं के टिकट काटे हैं और उन्हें बंधुआ मंजदूर समझकर उन्हें जलील किया है। वह किसी से छिपा नहीं है। चार बार की सरकार में सपा ने मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा तथा मुस्लिमों के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनाई।

सुश्री मायावती ने दलित समाज को समझाते हुए कहा कि उन्हें बिल्कुल भी विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। बसपा प्रत्याशियों को अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि शब्बीरपुर कांड में मैंने दलितों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मामले में राज्यसभा में आवाज उठाई तो मुझे बोलने नहीं दिया गया। इसलिए मैंने इस्तीफा दिया। यदि भाजपा सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी तो हमें इस पद पर रहना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि याद रखना कि भाजपा हमेशा दलित समाज की विरोधी रही है जो सर्वाधिक घातक है। शब्बीरपुर कांड, हाथरस कांड, उन्नाव कांड, गोरखपुर कांड समेत सैंकड़ों ऐसे मामले हैं, जहां दलितों का खुलकर शोषण हुआ है।

सुश्री मायावती ने किसानों, नौजवानों, बेरोजगारों, महंगाई व महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भी दलितों को समझाने का काम किया। इस दौरान हाजी सांसद हाजी फजलुर्रहमान, गंगोह विधानसभा प्रत्याशी नोमान मसूद, नकुड़ प्रत्याशी साहिल खान, देवबंद प्रत्याशी राजेंद्र चौधरी, बेहट प्रत्याशी रईस मलिक, रामपुर मनिहारान प्रत्याशी रविंद्र मोल्हू, देहात प्रत्याशी अजब सिंह, सहारनपुर नगर प्रत्याशी मनीष अरोड़ा सहित मुजफ्फरनगर व शामली के बसपा प्रत्याशी भी मंच पर मौजूद रहे। इसके अलावा एस. आलम, लोधी कुमार, अनिल धारिया, प्रताप सिंह, उस्मान कुरैशी, डा. एहसान इलाही, वसीम आलम, विजयपाल, मयंक कटारिया, शिव पालीवाल, विकास, रवि सहगल, वीरेंद्र कश्यप, नरेश सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jamia Tibbia