बैरिकेड्स हटाने से बने गड्ढ़ों को तत्काल भरवाएं: नगरायुक्त

बैरिकेड्स हटाने से बने गड्ढ़ों को तत्काल भरवाएं: नगरायुक्त
सहारनपुर में बैठक को सम्बोधित करते नगरायुक्त शिपू गिरि।

कांवड़ यात्रा के दौरान की गयी व्यवस्थाओं पर विभिन्न विभागों के साथ किया मंथन

सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त शिपू गिरि ने कुम्हार हेड़ा से बड़ी नहर तक  कांवड़ यात्रा मार्ग से हटायी गयी बल्लियों (बैरिकेड्स) के स्थान पर बने गड्ढ़ों को सीमेंट से तत्काल भरवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगी एलईडी स्क्रीन पर स्पीकर की सुविधा जोडऩे तथा स्क्रीन से राजस्व अर्जित करने के  भी निर्देश दिए।

स्मार्ट सिटी सहारनपुर द्वारा संचालित आईसीसीसी (एकीकृत कमान एवं नियंत्रण केंद्र) द्वारा कांवड़ यात्रा मार्ग पर की गयी विभिन्न विभागीय व्यवस्थाओं की निगरानी की समीक्षा हेतु आयोजित बैठक में उक्त निर्देश दिए गए। बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कांवड़ मार्ग पर विभिन्न विभागों द्वारा जो भी व्यवस्थाएं की गई, उनकी गहन समीक्षा करते हुए संभावित कमियों की पहचान की जाए तथा उन्हें समय रहते दुरुस्त कर लिया जाए, ताकि आगामी वर्षों में इन कमियों को दूर कर संपूर्ण व्यवस्थाएं समुचित व प्रभावी रूप से लागू की जा सकें।

आईसीसीसी से प्राप्त मॉनिटरिंग रिपोर्ट में जिन व्यवस्थाओं में कमियां पाई गई, उनके सुधार हेतु संबंधित विभागों को तत्काल कार्यवाही करने को कहा गया। आरसीसी द्वारा कांवड़ रुट पर भरे गए गड्ढ़ों के दौरान फुटपाथ की टूटी टाइल्स की मरम्मत नहीं न करने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए आरसीसी पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिए। बिजली विभाग एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें।

पुलिस विभाग से कहा गया कि वे सभी थानों से जानकारी संकलित करें कि भविष्य में उन्हें किस प्रकार के अतिरिक्त सहयोग की आवश्यकता हो सकती है, ताकि उसके लिए अग्रिम योजना बनाई जा सके। संक्रामक रोग नियंत्रण अभियान की नोडल अधिकारी शिवांका गौड ने कांवड़ मार्ग पर विशेष साफ-सफाई, एंटी लार्वा छिडक़ाव व फॉगिंग आदि कराने का सुझाव दिया संक्रामक रोगों से बचाव हो सके।

बैठक में स्मार्ट सिटी, नगर निगम, पुलिस विभाग, विद्युत विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों को आगामी कांवड़ यात्रा के दौरान आपसी समन्वय, तत्परता एवं सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।