बागपत: शुगर मिल के कर्मचारी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान, जेब में मिला सुसाइड नोट
बागपत के मलकपुर शुगर मिल के कर्मचारी ने गुरुवार सुबह जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। वह शुगर मिल में स्टोर कीपर के पद पर कार्यरत था।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों का आरोप है कि मिल में उसके तीन सहयोगी उसका उत्पीड़न कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बागपत के हलापुर गांव निवासी बिट्टू पुत्र सतबीर बुधवार रात 9 बजे मिल से घर आया था। इसके बाद नजदीक ही खेत पर गया और सुसाइड नोट लिखकर जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सतबीर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।