आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज में बाल दिवस पर आयोजित हुआ बेबी शो

आर एन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज में बाल दिवस पर आयोजित हुआ बेबी शो
फोटो बेबी शो मे प्रतिभाग करते छोटे बच्चे

नकुड 14 नवंबर इंद्रेश। नगर के आरएन टैगोर विद्यापीठ इंटर कालेज में बाल दिवस पर बेबी शो का आयोजन किया गया।

देश के प्रथम प्रधानमंत्री प0 जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष में मनाये जाने वाले बाल दिवस पर पं0 नेहरू को श्रद्धांजलि दी गयी । साथ ही बेबी शेा में तीन से चार वर्ष के आयुवर्ग के बच्चो को श्री कृष्ण , राधा, किसान, सुभाष चंद्र बोस, दुल्हा , दुल्हन, परी, फौजी, कश्मीरी डरेस, व चाचा नेहरू के रूप मे सजाया गया थ। सभी बच्चे अपनी अपनी भूमिका में सुंदर व मासुम दिखायी दिये ।

कार्यक्रम का उदघाटन सायमा मसूद व गजाला व हिमा मसूद ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रबंधक चंद्रशेखर मिततल ने कहा कि बाल दिवस पर छोटे बच्चों को विभिन्न भूमिकाओ दिखाकर वास्तव मे पूर्व प्रधानमंत्री के बालको कें प्रति स्नेह को सम्मान देने का प्रयास किया गया है। कार्यक्रम में अलका मिततल, गौरव मिततल, वेदभुषण गुप्ता, देवेंद्र चैहान, मुकेश कुमार , अर्चना गुप्ता,भीष्मसिंह, स्वाति,आदि उपस्थित रहे।


विडियों समाचार