पत्रकारिता जगत में हमेशा याद किये जायेंगे बाबू बालेश्वर जी: आलोक तनेजा

पत्रकारिता जगत में हमेशा याद किये जायेंगे बाबू बालेश्वर जी: आलोक तनेजा
  • सहारनपुर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल को श्रद्धांजलि देते पदाधिकारी।

सहारनपुर[24CN]। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सौरभ कुमार के आह्वान पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक बाबू बालेश्वर लाल जी की पूण्य तिथि का आयोजन हुआ जिसके क्रम में सहारनपुर जिला मुख्यालय सहित सभी तहसीलों में भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए पत्रकारिता छेत्र में उनके कार्यो को याद किया गया।

जिला मुख्यालय पर संगठन के जिला कार्यालय पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी आलोक तनेजा ने बाबू बालेश्वर लाल जी द्वारा पत्रकारिता क्षेत्र में ग्रामीण व शहरी पत्रकारों के उत्थान के लिए किए गये कार्यो को याद करते हुए कहा कि पत्रकारों का जिले में सम्मान ही संगठन की प्राथमिकता है। कार्यक्रम में बाबू बालेश्वर लाल जी के चित्र पर संगठन के जिला सचिव सुबोध भोसले, संगठन प्रवक्ता मनोज कश्यप, जिला सचिव विशाल कश्यप, जिला सचिव जोगेंद्र कल्याण, जिला उपाध्यक्ष दीन दयाल शर्मा, महानगर अध्यक्ष सुशील कपिल, महानगर प्रभारी कमल कश्यप, पत्रकार मनोज सक्सेना, इसम सिंह, तहसील सदर अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा, विपुल यादव, विपिन शर्मा, आशीष यादव, राजीव चौधरी, नावेद खान, डा. जुल्फान अहमद, शहजाद अली, हैदर अली, जिला सचिव सुधीर गुम्म्बर, दीपक चंदेल, अनिल कटारिया, अरुण धीमान, असगर खान, मोहमद अली मिर्जा आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन संगठन प्रवक्ता मनोज कश्यप ने किया। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकार और रंगकर्मी विजेश जोशी की आकस्मिक मृत्यु पर 2 मिंट का मौन रखा गया।