बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी आज मकरेगी एहतजाजी जलसा ए आम

- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के पीरजादा शेरशाह आजम ने कहा कि बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी कल (आज) बाबरी मस्जिद की शहादत के विरोध में राजोवाली मस्जिद में एहतजाजी जलसा ए आम करेगी। बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के पदाधिकारी आज यहां रायवाला रोड स्थित दरगाह शाह बहलोल में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद की शहादत संविधान व लोकतंत्र की हत्या थी जिसके विरोध में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी राजोवाली मस्जिद में एहतजाजी जलसा ए आम करेगी तथा बाबरी मस्जिद के पुनर्निर्माण तक अपने संघर्ष को जारी रखने का काम करेगी। वार्ता के दौरान हाजी उबैदुल्ला काजमी, ताजदार खान, इरफान अलवी, एम. जमाल असलम, मेहराज अहमद, मो. तारिक, शानदार खान, साजिद जुबैरी, मो. अशरफ, अब्दुल अजीम आदि मौजूद रहे।