‘उनको गुरु कहना बंद कर देना चाहिए’, लड़कियों को वेश्या बताने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़के बाबा रामदेव

‘उनको गुरु कहना बंद कर देना चाहिए’, लड़कियों को वेश्या बताने वाले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर भड़के बाबा रामदेव

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयानों पर बाबा रामदेव भड़क गए. उन्होंने कहा कि मैं बिना नाम कह रहा हूं, सनातन धर्म का गुरु या संन्यासी वो है, जिसने देश के लिए इंडस्ट्री, हेल्थ, एजुकेशन में कुछ योगदान दिया है. बाबा रामदेव ने पूछा कि भारत को भारत बनाने में उनका क्या योगदान है. जिसका भारत को भारत बनाने में योगदान नहीं है वो कुछ भी बकवास करे, कुछ भी कहे, वो सनातन धर्म का गुरु नहीं हो सकता है. ऐसे लोगों को गुरु कह देना बंद कर देना चाहिए.

एबीपी के साथ बुधवार (27 अगस्त, 2025) को बातचीत के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि जीवन में चरित्रता, पवित्रता और पुरुषार्थ होना चाहिए. सनातन धर्म का गुरु वो है, जिसने देश के अर्थव्यवस्था में योगदान दिया है. सनातन धर्म में बहुत से लोग प्रवचन के नाम पर ‘प्रवंचना’ करते हैं. शास्त्र के एक श्लोक के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रवचन में ना तो तथ्य है, ना कोई साइंस है और ना ही सच्चाई है, ऐसी बातें तो बोलना उन्हें बंद कर देना चाहिए.

‘ओछी बात करना खुद में ओछापन’

लड़कियों के चरित्र पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य की ओर से दिए गए बयान को लेकर बाबा रामदेव ने कहा कि आचरण महिला हो या पुरुष, सबमें होना चाहिए, इसी से हमारा परिवार चलेगा. किसी भी वर्ग को टारगेट करके ओछी बात करना खुद में ओछापन है. कोई सभ्य व्यक्ति ऐसी बात नहीं कर सकता है.

आम लोगों को भी ओछी बातें नहीं करनी चाहिए. जिनके आगे सद्गुरु, शंकराचार्य लगे हैं, उनको किसी की भी निंदा नहीं करनी चाहिए. उन्हें किसी के भी बारे में घटिया बात करना बहुत ही गलत है. उन्होंने कहा कि कुछ तो हमसे छोटे हैं और कुछ उम्र में बड़े हैं, लेकिन मैं सबसे हाथ जोड़कर एक बात कहूंगा कि भारत के सनातन धर्म को मजबूत बनाओ.

ट्रंप के टैक्स टैरिफ को लेकर क्या बोले बाबा रामदेव

अमेरिका के भारत पर टैक्स बढ़ाने को लेकर रामदेव बाबा ने कहा कि आज ट्रंप भी यही सोच रहा है कि हमें अपने देश में प्रोडक्शन बढ़ाना है, टैरिफ हमें लगाना है, ताकि दूसरों के प्रोडक्ट्स हमारे देश में ना आएं, लेकिन ये अमेरिका में पूरी तरह संभव नहीं है, क्योंकि अमेरिका में मजदूरी इतनी महंगी है, रिसोर्स इतने महंगे हैं कि लोग आलसी हो गए हैं.

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *