अजीजुर्रहमान सिद्दीकी उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त

अजीजुर्रहमान सिद्दीकी उलमा बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त
  •  इस्लामिया डिग्री कालेज के व्यवसाय प्रशासिनक विभाग के प्रभारी अजीजुर्रहमान सिद्दीकी को आल इंडिया मिल्ली उलमा बोर्ड दिल्ली का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर नगर के बुद्धजीवी वर्ग ने हर्ष व्यक्त किया है।

देवबंद:  बुधवार को नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीजुर्रहमान सिद्दीकी ने बताया कि बोर्ड के संरक्षक अल्लामा मुफ्ती अजीजुर्रहमान, महासचिव कारी कमर आलम और उर्दू अकादमी के सदस्य मो. अहमद ने उन्हें मनोनयन पत्र दिया। कहा कि बोर्ड का उद्देश्य मुल्क में भाईचारे को मजबूत करना तथा शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करना है। अजीजुर्रहमान की नियुक्ति पर डा. अजीम-उल-हक सिद्दीकी, डा. असजद तुर्की, मो. जीशान, असलम अहमद, फैजान सिद्दीकी, नूरुल, फैज आलम आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।