10 से 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, गोल्डन कार्ड का नाम अब होगा आयुष्मान कार्ड

10 से 24 मार्च तक चलेगा आयुष्मान पखवाड़ा, गोल्डन कार्ड का नाम अब होगा आयुष्मान कार्ड
  • सहारनपुर में आयुष्मान योजना के तहत बनाए जाने वाले आयुष्मान कार्ड का फोटो।

सहारनपुर [24CN] । आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के कार्ड बनाने के लिए जनपद में 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अमित मोहन प्रसाद ने सहारनपुर समेत सूबे के सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को 10 से 24 मार्च तक आयुष्मान पखवाड़ा आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. बीएस सोढ़ी ने बताया इस पखवाड़े के दौरान कार्डविहीन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया अब गोल्डन कार्ड का नाम बदलकर आयुष्मान कार्ड कर दिया गया है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित परिवारों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा अनुमन्य है। जनपद में सरकारी अस्पताल 24 और 19 निजी अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से संबद्ध है। सीएमओ ने बताया योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना अनिवार्य है। हर लाभार्थी को कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान पखवाड़े के दौरान सघन अभियान चलाया जाएगा।

अभियान में लक्षित परिवारों को योजना के प्रति जागरूक करते हुए आयुष्मान कैम्प तक लाने एवं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने के हरसम्भव प्रयास करने के निर्देश अपर मुख्य सचिव की ओर से दिये गए हैं। अभियान के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार करने और जन सामान्य को जागरूक करने को अभियान से एक दिन पूर्व जिलाधिकारी और चिकित्सा अधिकारी प्रेसवार्ता के माध्यम से जन सामान्य को योजना के प्रति जागरूक करने एवं अधिकाधिक संख्या में योजना का लाभ लेने हेतु आयुष्मान पखवाड़ा के आयोजन से संबंधित जानकारी देंगे। कॉमन सर्विस सेन्टर द्वारा लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड नि:शुल्क बनाया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड प्रत्येक पात्र लाभार्थी को निरूशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। सभी ग्राम पंचायतों में आयुष्मान पखवाड़ा के दौरान आयोजित होने वाले आयुष्मान कार्ड कैम्प के सम्बन्ध में माईकिंग के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनाने का प्रचार प्रसार कराया जाएगा। ग्राम सभा के नोटिस बोर्ड पर सम्बन्धित लाभार्थियों की सूची चस्पा की जायेगी।

ऐसे लाभार्थी परिवार जिनके आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं, उनकी जानकारी भी इस सूची में होगी। कैंप की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के लाभार्थी परिवारों में आयुष्मान कार्ड कैंप के स्थल की जानकारी पर्ची के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी, जिसमें परिवार के मुखिया का नाम, स्थल की जानकारी और तिथि अंकित होगी। योजना के जिला को आर्डिनेटर सुशील गुप्ता ने बताया कि जिन जनपदों में मेडिकल मोबाइल यूनिट का संचालन किया जा रहा है, उनमें मेडिकल मोबाइल वैन पर लगी एलईडी स्क्रीन पर आयुष्मान योजना से संबंधित लघु फिल्में दिखायी जाएंगी। दीवार लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढे >>  UP Panchayat Chunav: लखनऊ समेत कई जिलों की आरक्षण लिस्ट जारी (24city.news)


विडियों समाचार