आयुष मंत्री ने कहा कोराना को हराना है तो लाकडाउन का पालन करना है
नकुड [इंद्रेश त्यागी]। प्रदेश के आयुष मंत्री डा0 धर्म सिंह सैनी ने कहा कि कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिये लाकडाउन का शतप्रतिशत पालन किया जाना चाहिए। लाक्रडाउन के दौरान आम आदमी को राहत पंहुचाने के लिये प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही हैं।
डा0 धर्म सिंह सैनी यंहा जरूरतमंदो को राशन किट वितरित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि लाकडाउन के दौरान कोई भूखा न रहे। कहा कि ‘जान है, तो जहान है’। मौजूदा वक्त मश्किल भरा है पंरतु जनजीवन बचाने के लिये लाकडाउन बेहद जरूरी है। कोरोना वायरस की चैन को तोडने के लिये घरो पर रहे। बाहर जाना जरूरी हेा तो मास्क का प्रयोग करे।
उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने हेल्पलाईन नंबर जारी किये है। यदि जरूरत हो तो इन नंबरो पर फोन करके मदद ली जा सकती हैं। इस मौके पर 1,100 राशन किट का वितरण किया गया। उन्होने कहा कि प्रदेश मे मेडिकल व पेरामेडिल तथा सफाईकर्मचारी व स्वंयसेवी संस्थाऐ अच्छा काम कर रहे है।
इस मौके पर एसडीएम पीएस राणा डायरेक्टर अनिल सैनी, मोहित सैनी, रवि सैनीआदि उपस्थित रहे।