अघ्याना में आयुषमंत्री व सांसद ने किया राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास

अघ्याना में आयुषमंत्री व सांसद ने किया राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास

जमीन उपलब्ध होने पर सरसावा व चिलकाना में भी होगी राजकीय महाविद्यालय की स्थापना: डा0 धर्मसिंह सैनी

नकुड [इंद्रेश]। प्रदेश के आयुष मंत्री डा. धर्म सिंह सैनी ने कहा है कि अघ्याना विकास खंड में राजकीय डिग्री कालेज की स्थापना होने के साथ ही सरसावा व चिलकाना में जमीन उपलब्ध होने के बाद वंहा भी राजकीय महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। उन्होने सांसद प्रदीप चौधरी के साथ मिलकर अघ्याना में राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास किया।

समीपवर्ती ग्राम अघ्याना में राजकिय महाविद्यालय के शिलान्यास के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में डा. धर्म सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि उन्होने क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण विकास की मांग को कार्यान्वित किया है। कहा कि इससे क्षेत्र मे शिक्षा के प्रति जागरूकता बढेगी। साथ ही बच्चों को घर के पास ही उच्च शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने बलवा या उपद्रव करके सार्वजनिक समंपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति करने के आदेश पारित करके बडा फैसला लिया है। अब किसी की हिम्मत सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुचाने की नंही होगी। उन्होने पानी के प्रदुषित पानी से गांव मे केंसर फैलने की समस्या को गंभीर बताया तथा कहा कि गाँव मे पानी की टंकी लगाने का पुर जोर प्रयास किया जायेगा।

 

Adhyana

 

कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, आयुष्मान योजना के अलावा उज्जवला, शौचालयो के निर्माण जैसी योजनाओ के लिये केंद्र सरकार की पीठ थपथपायी। कहा कि मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। सीएए के माध्यम से सरकार ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान व बग्लादेश से धार्मिक प्रताडना के शिकार अल्पसंख्यक शरणार्थियों को नागरिकता देने का प्रस्ताव किया है। यह कानून किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं लेता। परंतु विपक्षी दल जनता को भ्रमित करके उन्हे सडको पर लाने का प्रयास कर रहे है। उन्होने विश्वास दिलाया कि विकास कार्यो मे किसी प्रकार का भेदभाव नही होगा। साथ ही जानकारी दी कि प्रदेश सरकार से नकुड-अंबेहेटा-गंगोह-तीतरा रोड के सुदृढीकरण के लिये साढे तेईस करोड का बजट स्वीकृत हो गया है। अगले महिने इसके टेंडर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। इसके अलावा यमुना के तटवर्ती क्षेत्र टाबर, झरोली व कल्लरहेडी में बाढ से बचाव के लिये करीब 28 करोड रूपये की परियोजनाए स्वीकृत हो गयी है।

 

adhyana 3

 

कार्यक्रम को राज सिंह माजरा, ब्लाक प्रमुख चौ. हरिपाल सिंह, अशोक बुढेडा, राजेश त्यागी, इंद्रेश त्यागी, सुरजप्रकाश, मा0 पवन सिंह राठौर, हरिओम भारती आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक पुष्पेद्रजी, एसडीएम पीएस राणा, जिलाविकास अधिकारी, प्रीतम सिंह प्रधान, कृष्णदत्त त्यागी, राजेंद्र भूरी बांस राधेश्याम शर्मा, आजाद सिंह, लोकेंद्र सिंह, वीकेगुप्ता, भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, देहात मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद आदि उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार