अयोध्या दुष्कर्म मामला: DNA टेस्ट के लिए आरोपी सपा नेता और उसके नौकर का सैंपल लिया गया, पीड़िता के स्वास्थ्य में सुधार
लखनऊ। अयोध्या में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोईद खान व उसके नौकर राजू खान का सैंपल डीएनए जांच के लिए बुधवार को अयोध्या जेल में लिया गया। उधर, लखनऊ में पीड़िता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। मंगलवार को डॉक्टरों ने उसके 12 सप्ताह के गर्भ का समापन किया था। पीड़िता और भ्रूण का सैंपल मंगलवार को गर्भपात के समय लेकर पुलिस को दे दिया गया था। पुलिस विवेचना में डीएनए टेस्ट का मिलान करेगी।
बुधवार को किशोरी की सभी जांच रिपोर्ट सामान्य है। ऐसे में उसे एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। दुष्कर्म पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए सोमवार को अयोध्या से लखनऊ के लिए रेफर किया गया था। मोईद खान व उसके नौकर राजू खान बेकरी में नौकरी दिलाने के बहाने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इसका वीडियो भी बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोनों ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया।
किशोरी के गर्भवती होने पर खुला मामला
किशोरी के गर्भवती होने पर मामला खुला और दोनों को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर पीड़िता को आर्थिक सहायता देने के साथ ही कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया था। इसके बाद मोईद खान की बेकरी पर बुलडोजर चलाया गया था। यह बेकरी सरकारी और एक किसान की जमीन पर कब्जा करके बनी थी।