भव्य राम मंदिर निर्माण: अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नक्शा किया पास

भव्य राम मंदिर निर्माण: अयोध्या विकास प्राधिकरण ने नक्शा किया पास

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा राम मंदिर परिसर का लेआउट व राम मंदिर का नक्शा पास कर दिया गया है।रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को दो करोड़ 11 लाख 33 हजार एक सौ 84 रुपये जमा करने होंगे जिसमें विकास शुल्क एक करोड़ 79 लाख 35 हजार चार सौ 70 रुपया, विकास अनुज्ञा शुल्क एक लाख 50 हजार, भवन निर्माण अनुज्ञा शुल्क 64 हजार चार सौ रुपया व पर्यवक्षेण शुल्क 19 लाख 73 हजार तीन सौ सात रुपये जमा करने होंगे।

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसके पहले नक्शा जमा करते समय अयोध्या-फैजाबाद विकास प्राधिकरण में 65 हजार रुपये मैप के आवेदन के समय ही जमा कर चुका है। राम मंदिर निर्माण में अतिरिक्त लेबर सेस के रूप में 15 लाख तीन सौ 63 रुपये उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड के नाम जमा करना होगा। इस तरह से अयोध्या जनपद में अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या को सबसे ज्यादा शुल्क देने वाला रामलला होंगे।

अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या की 76वीं बोर्ड बैठक आयुक्त/अध्यक्ष अयोध्या मंडल अयोध्या एम.पी. अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्राधिकरण कार्यालय भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्य अनुज कुमार झा जिलाधिकारी अयोध्या, डॉ. नीरज शुक्ला उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त नगर निगम, नीरज श्रीवास्तव अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, अनूप श्रीवास्तव मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, राजेश प्रताप सिंह संयुक्त सचिव आवास उत्तर प्रदेश शासन, नीलेश सिंह कटियार सहयुक्त नियोजक, के.के. पाहूजा अधीक्षण अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, गिरीशचन्द्र अधीक्षण अभियन्ता जल निगम, निर्मला सिंह नामित सदस्य, परमानन्द मिश्र सदस्य, कमलेश श्रीवास्तव सदस्य, राजकिशोर राय मुख्य अग्निशमन अधिकारी, स्वामीनाथ क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोडर् अयोध्या भगवान सिंह सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, एस.के. सिंह अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई विभाग एवं आर.पी. सिंह सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में मुख्य रूप से श्रीराममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा प्रस्तुत मानचित्र की स्वीकृति प्रदान की गयी। भगवान श्रीराम के मंदिर का नक्शा पास कर दिया गया है। करीब तीन घंटे की इस बैठक में भगवान श्रीराम की मंदिर निर्माण के नक्शा के बारे में ही परीक्षण के बाद गहन चर्चा भी हुई और सर्वसम्मति से इस नक्शा को पास कर दिया गया है।


विडियों समाचार