गजब: पूछा देने वाले के आधार पर बुजुर्ग के साथ पुलिस चौकी में मारपीट का आरोप
अंबेहटा [24CN]: कोतवाली नकुड़ क्षेत्र के अंबेहटा चौकी अंतर्गत आने वाले गाँव शंभूगढ़ में अजीब वाकिया घटित हुआ। संदिग्ध घटना के डेड माह पश्चात शक के आधार पर बुजुर्ग के साथ पुलिस द्वारा मारपीट के आरोप लगे है।
दरअसल रक्षाबंधन के आस-पास गॉंव शंभुगढ़ में चौकीदार मनोज के घर पर चोरी की संदिग्ध घटना होती है। मनोज के अनुसार किसी ने उसकी अलमारी से सोने-चांदी के लाखों रुपये मूल्य के जेवरात और 20 हजार रुपये नकदी उड़ा ली।
संदिग्ध घटना के डेड माह पश्चात मनोज अंबेहटा चौकी पँहुचकर चोरी का आरोप गॉंव के ही एक युवक पर लगता है। दरअसल मनोज ने यह आरोप क्षेत्र के किसी व्यक्ति जो पूछा देने का कार्य करता है के आधार पर लगाया। मनोज घटना के संबंध में पूछा देने वाले के पास पँहुचता है, यह व्यक्ति मनोज से कुछ संदिग्धों के नाम माँगता है और वह उन नामों में से एक युवक का नाम मनोज को बता देता है। इसी आधार पर मनोज चौकी पँहुचकर युवक की शिकायत कर देता है। गजब की बात यह कि पुलिस उसकी बातो पर विश्वास भी कर लेती है और 24 सितंबर को अंबेहटा चौकी से कुछ पुलिसकर्मी सादी वर्दी में छापेमारी करने गॉंव पँहुचते है। पुलिस को युवक तो नहीं मिलता लेकिन युवक का पिता मिल जाता है जो गाँव में ही रंगरोगन का कार्य करता है। आरोप है कि पुलिसकर्मी उसके साथ मारपीट करते है और चौकी ले आते है।
पुलिस चोरी की घटना को स्वीकारने का दबाव बनाती है व युवक को बुलाने के लिए कहती है। युवक बाहर कहीं नौकरी करता है, युवक को बुलाने के लिए कुछ समय मांगा जाता है तो पुलिस बुजुर्ग व्यक्ति को दो दिन का समय देकर छोड़ देती है। 26 सितंबर को युवक आ जाता है, पुलिस चौकी पँहुचता है। कुछ देर ड्रामा चलने के पश्चात युवक को घर जाने के लिए बोल दिया जाता है।
इतना ही नहीं मनोज को जब एहसास होता है कि डेड माह पुरानी घटना से वही सवालों के घेरे में आने वाला है तो वह घटना को 15 सितंबर की बताने लगता है। मनोज मीडिया को भी घटना 15 सितंबर की बताता है।
अंबेहटा चौकी प्रभारी विकास चारण ने कहा कि पूछा लेने वाली बात संज्ञान में नहीं है। डेड माह पश्चात पुलिस में शिकायत करना घटना को संदेहास्पद बनाती है। जो महिला कह रही है कि मैंने युवक को चोरी करते देखा है तो उसने शोर क्यों नहीं मचाया? फिर डेड माह पश्चात उसे पुलिस की याद आती है। फिर भी जांच की जा रही है, यदि कुछ मिला तो कार्यवाही होगी। चौकी में किसी के साथ कोई मारपीट नहीं हुई है।
