14 नवम्बर बाल दिवस पर धोबीघाट से निकाली जायेगी जागरुकता रैली

14 नवम्बर बाल दिवस पर धोबीघाट से निकाली जायेगी जागरुकता रैली
  • सहारनपुर में पांवधोई सफाई अभियान का निरीक्षण करती नगरायुक्त गजल भारद्वाज।

सहारनपुर [24CN]। नगर निगम द्वारा गत 9 नवंबर से वार्ड 46 विश्वास नगर (पूर्व में जुलमगढ़) से पांवधोई सफाई अभियान शुरु कर दिया गया है। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने शुक्रवार की सुबह पांवधोई सफाई अभियान का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बाल दिवस 14 नवम्बर बाल दिवस पर सफाई अभियान को आगे बढ़ाने के लिए धोबीघाट से एक जागरुकता रैली निकाली जायेगी।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज शुक्रवार सुबह निगम अधिकारियों के साथ विश्वास नगर पहुंची और निगम द्वारा पांवधोई सफाई अभियान का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने बुद्धुघाट और बाड़ा बाबालाल दास घाट पर कराये जा रहे सफाई कार्य का को भी देखा। नदी की सफाई के लिए एक पोकलेन मशीन और निगम के दर्जनभर से अधिक कर्मचारी सफाई कार्य में लगे है। उल्लेखनीय है कि नगरायुक्त ने हाल ही में पांवधोई विकास समिति व महानगर की शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ पांवधोई सफाई अभियान पर विस्तार से चर्चा करते हुए सुझाव लिए थे। उन्हीं सुझावों के आधार पर पांवधोई नदी के करीब पांच किमी लंबे क्षेत्र को बीस हिस्सों में बांटकर अभियान चलाने का कार्य शुरु किया गया है।

निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ने अनेक स्थानों पर सफाई के अलावा पेड़ों की कटाई-छंटाई के सम्बंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी के आस पास अनावश्यक रुप से उग आयी झाडिय़ों और सूखे पेड़ों की कटाई इस प्रकार की जाए कि नदी के निकट का प्राकृतिक सौंदर्य नष्ट न हो। निरीक्षण के दौरान सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, जेडएसओ राजीव चौधरी, मुख्य सफाई निरीक्षक चंद्रपाल व इंद्रपाल सहित अनेक सफाई निरीक्षक शामिल रहे।

बाद में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर बाल दिवस पर अभियान आगे बढ़ाने के लिए धोबीघाट से सुबह साढ़े नौ बजे दालमण्डी पुल तक लोगों को जागरुक करने के लिए एक रैली निकाली जायेगी जिसमें पांवधोई विकास समिति के सदस्यों के अलावा शहर के प्रबुद्ध नागरिक, एनसीसी व एनएसएस के वालंटियर्स शामिल रहेगें। इस दौरान नदी के किनारे रहने वाले लोगों को डोर टू डोर उनके घरों एवं दुकानों पर जाकर नदी का महत्व और उसकी सफाई के सम्बंध में समझाया जायेगा।