शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 20-10-2023 दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशनुसार मिशन शक्ति चतुर्थ चरण के अंतर्गत स्कूल ऑफ लॉ एंड कांस्टीट्यूशनल स्टडीज एवं पुलिस विभाग, सहारनपुर के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम के द्वारा महिला सुरक्षा, महिला स्वावलंबन और सम्मान के प्रति जन जागरूकता आदि जैसे विषयों पर महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री मुनीश चंद्रा सर्किल ऑफिसर, गंगोह एवं थाना प्रभारी श्री प्रभाकर कैंथुरा ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री मुनीश चंद्रा सर्किल ऑफिसर, गंगोह एवं थाना प्रभारी श्री प्रभाकर कैंथुरा ने मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में असिस्टेंट प्रोफेसर रितू शर्मा ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, आमंत्रित मुख्य अतिथि श्री मुनीश चंद्रा सर्किल ऑफिसर, गंगोह एवं थाना प्रभारी श्री प्रभाकर कैंथुरा का स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मुनीश चंद्रा सर्किल ऑफिसर, गंगोह ने अपने विचार रखते हुए सभी छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं मिशन शक्ति, जननी सुरक्षा योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि योजनाओं से अवगत कराया और बताया कि किस प्रकार इन योजनाओं से लाभ प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने सरकार की प्रशंसा करते हुए बताया कि बढ़ रहे अत्याचार के प्रति केंद्र सरकार व राज्य सरकार संयुक्त रूप से मिलकर वर्तमान में महिलाओं से संबंधित मुद्दे जैसे, घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिबंध, बाल विवाह निवारण आदि मुद्दों का निवारण कर रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं दी और सभी छात्राओं से कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रही है, यह सब कार्य उनके आत्ममनोबल व दृढ़इच्छा शक्ति के कारन ही संभव हो पा रहा है। अतः आप सभी भी इसी इच्छा शक्ति के साथ आगे बढे और प्रत्येक चुनौती का डटकर सामना करे।
कार्यक्रम के अंत में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर कार्यक्रम में प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल, अंजुम आरा, करुणा अग्रवाल, सरिता शर्मा, स्वाति राजौरा, सुमिका जैन आदि उपस्थित रहे।