पाइन हिल्स एकेडमी में ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
- सहारनपुर में पाइन हिल्स एकेडमी में यातायात नियमों की जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
सहारनपुर। पाइन हिल्स एकेडमी में आज ट्रैफिक जागरूकता संबंधी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रैफिक पुलिस के निरीक्षक संजय सिंह (इंस्पेक्टर) एवं जितेंद्र कुमार (इंस्पेक्टर) ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उन्होंने छात्रों को सडक़ सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए विस्तृत जानकारी प्रदान की। अपने संबोधन में निरीक्षक ने बताया कि सडक़ पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का उपयोग अनिवार्य है और सडक़ पार करते समय दाएँ-बाएँ देखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने साइकिल चलाते समय हेलमेट पहनने की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा कि हेलमेट जीवन रक्षक है एवं दुर्घटना की स्थिति में गंभीर चोटों से बचाव करता है। इसके साथ ही उन्होंने ट्रैफिक सिग्नल की तीनों लाइटोंलाल, पीली और हरी का महत्व समझाते हुए इनके पालन को हर नागरिक की जिम्मेदारी बताया।
कार्यक्रम के अंत में सभी छात्रों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। उपस्थित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक इस शपथ में सहभागिता की। कार्यक्रम में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. खालिद अंसारी (एडवोकेट), प्रेसिडेंट सऊद खान और प्रधानाचार्य सैयद मोहम्मद समीर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई और ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना एक महत्वपूर्ण सामाजिक पहल है। सभी अध्यापिकाओं ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
