वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने तथा रांग साइड वाहन न चलाने के सम्बन्ध में जागरूकता अभियान चलाया
सहारनपुर [24CN] । राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह 2021 के अन्तर्गत 27 जनवरी 2021 को नगरीय क्षेत्रों में हसन पुर चुुंगी, दिल्ली रोड, अम्बाला रोड, टपरी-नागल रोड, राकेश कैमिकल चैकी देहरादून रोड पर सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। जिसके अन्तर्गत सीट-बेल्ट, हेलमेट लगाकर न चलने वाले वाहन चालकों तथा वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करने, नशा करके वाहन न चलाने तथा रान्ग साईड से वाहन न चलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया जिसके लिये इस सम्बन्ध में उनको यातायात जागरूकता सम्बन्धी पम्पलेट का वितरण किया गया।
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, श्री आर0पी0 मिश्रा ने अजा यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि 28 जनवरी 2021 को ग्रामीण क्षेत्रों में गागलहेडी, छुटमलपुर, फतेहपुर, कलसीया चैराहा, बेहट तथा माँ शाकुम्भरी मंदिर के निकट सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके अन्तर्गत बिना हेलमेट, बिना सीट-बेल्ट, नशा करके वाहन न चलाना, ओवर स्पीड न करना, मोबाईल फोन का प्रयोग करते वाहन न चलाना, रान्ग साईड से वाहन तथा अन्य यातायात नियमों के सम्बन्ध में ग्रामीण लोगों को जागरूक किया गया।
श्री आर0पी0मिश्रा ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम के साथ सडक सुरक्षा जागरूकता के सम्बन्ध में प्रवर्तन की कार्यवाही भी सम्पादित की गयी। इसके अन्तर्गत सीट-बेल्ट/हेलमेट न लगाने वाले 85 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी। इसी तरह 75 वाहनों को ओवरस्पीड में चालान किया गया तथा 07 ऐसे वाहन चालकों को चालान किया गया, जो वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग कर रहें थे।
सभी कार्यवाही में एस0पी0 यातायात श्री प्रेम चंद, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्री कपिल देव सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल, श्री आर0पी0 मिश्रा, पुलिस क्षेत्राधिकारी बेहट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बेहट शामिल रहें।