विजेता खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत

- सहारनपुर में मुन्नालाल कालेज में आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का दृश्य।
सहारनपुर [24CN]। मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स डिग्री कालेज की वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
चिलकाना रोड स्थित मुन्नालाल एंड जयनारायण खेमका गल्र्स कालेज के सभागार में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पुवांरका राजकीय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो. डा. नितिन चौधरी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। जबकि छात्रा सृष्टि शर्मा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। समारोह में छात्र निपुर पाल को सत्र 2021-22 की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। जबकि छात्रा जारका ने चक दे इंडिया पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। क्रीड़ा परिषद की सचिव डा. रीता बोरा ने छात्राओं की क्रीड़ा सम्बंधी उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय वालीबॉल खिलाड़ी डा. नितिन चौधरी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति एवं शिक्षा पद्धति के अनुरूप अपने स्वास्थ्य के महत्व को समझते हुए खेलों के प्रति रूचि रखनी चाहिए। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय की डीन फैकल्टी डा. अमिता अग्रवाल ने कहा कि खेल जीवन का आधार है। इस दौरान श्रीमती निधि सैनी, शिखा रानी, श्रीमती आशा पांडेय, डा. अनुपम बंसल, डा. जया, डा. सीमा, डा. गुंजन त्रिपाठी, प्राचार्य पंकज छाबड़ा के अलावा सभी शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रही।