अवध ओझा ने किया राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान, अरविंद केजरीवाल को लेकर कही बड़ी बात
सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने वाले शिक्षक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में मशहूर अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि अवध ओझा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीति में एंट्री ली थी और आम आदमी पार्टी के टिकट पर पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। हालांकि, वह चुनाव हार गए। अब करीब 10 महीने बाद अवध ओझा ने अपनी राजनीतिक पारी को विराम देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में जानकारी दी है।
क्या बोले अवध ओझा?
अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास लेने के बारे में सूचना देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भी तारीफ की है। अवध ओझा ने लिखा- “आदरणीय अरविंद, मनीष, संजय, सभी पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, नेता आदि- आप सभी का हृदय से धन्यवाद। आपने मुझे जो प्रेम और सम्मान दिया है उसका मैं ऋणी रहूंगा। राजनीति से संन्यास लेना मेरा निजी निर्णय है। अरविंद, आप एक बहुत बड़े नेता हैं। जय हिंद। पटपड़गंज के लोगों का विशेष धन्यवाद जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया,सभी का। जय हिन्द”
सोमनाथ भारती भड़के
आम आदमी पार्टी के नेता और मालवीय नगर के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती ने अवध ओझा के राजनीति से संन्यास लेने पर कमेंट किया है। उन्होंने लिखा- “अवध ओझा जी मेरे मन में आपके प्रति व्यक्तिगत सम्मान है, लेकिन राजनीति कोई शॉर्ट टर्म प्रोजेक्ट नहीं है और आप जैसे परिपक्वता और प्रमुखता वाले व्यक्ति को राजनीति में कदम रखने और वो भी आम आदमी पार्टी के साथ, से पहले विकल्पों पर विचार करना चाहिए था।”
सोमनाथ भारती ने आगे कहा- “ऐसे कई लोग थे जिन्होंने शुरू से ही कड़ी मेहनत की थी, जिन्हें पटपड़गंज से टिकट दिया जा सकता था, लेकिन पार्टी ने आपको यह विश्वास करते हुए मौका दिया कि चुनावी नतीजों की परवाह किए बिना आप हमारे साथ काम करेंगे। आम आदमी पार्टी भारत का भविष्य है और हमें इसे सभी राज्यों में सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। कौन सी पार्टी भारत की 90% से अधिक आबादी वाले आम लोगों की शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य बुनियादी जरूरतों में सुधार की बात करती है? कृपया भाजपा और कांग्रेस नेताओं के भाषण सुनें, कोई भी आम लोगों की बुनियादी चिंताओं के बारे में बात नहीं करता है।”
