‘यात्रा से बचें, शेल्टर के पास रहें…’ ईरान के परमाणु ठिकानों पर इजरायल के हमले के बाद भारत की एडवाइजरी

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य हालात को देखते हुए भारत सरकार ने वहां रह रहे सभी भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय दूतावास ने कहा है कि “वर्तमान क्षेत्रीय परिस्थितियों को देखते हुए सभी भारतीय नागरिक सतर्क रहें और इजरायली अधिकारियों व ‘होम फ्रंट कमांड’ द्वारा जारी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करें.”
इसके साथ ही भारतीयों को अनावश्यक यात्रा से बचने और नजदीकी सुरक्षा शेल्टरों के पास रहने की सलाह दी गई है. दूतावास ने सभी से अपील की है कि वे हालात सामान्य होने तक सावधानी बरतें और जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता के लिए दूतावास से संपर्क करें.
इजरायल का ईरान पर ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’
गुरुवार देर रात इजरायल ने ईरान के खिलाफ बड़ा सैन्य ऑपरेशन ‘राइजिंग लायन’ शुरू किया. ईरान की सरकारी मीडिया ने भी इस हमले की पुष्टि की है. इजरायली रक्षा मंत्री ने इसे “पूर्व-खतरे की प्रतिक्रिया” बताया है. इजरायल का कहना है कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम उसके लिए सीधा खतरा बनता जा रहा था और इसी कारण यह सैन्य कदम उठाना जरूरी हो गया.
खतरा निपटने तक जारी रहेगा हमला: नेतन्याहू
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऑपरेशन को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी सेना ने ईरान के उन प्रमुख परमाणु वैज्ञानिकों को निशाना बनाया है, जो कथित रूप से परमाणु बम विकसित करने में जुटे थे. इसके अलावा उन्होंने यह भी दावा किया कि ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के मुख्य केंद्र पर भी सटीक हमला किया गया है. इस ऑपरेशन को इजरायल ने ‘Strength of a Lion’ नाम दिया है. नेतन्याहू ने साफ कहा कि यह ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक ईरान से उत्पन्न खतरा पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता.