प्रधानमंत्री बीम सुरक्षा योजना के अंतर्गत कम प्रीमियम पर बीमा सुविधा प्राप्त करे- अवनीश जैन

प्रधानमंत्री बीम सुरक्षा योजना के अंतर्गत कम प्रीमियम पर बीमा सुविधा प्राप्त करे- अवनीश जैन
  • फोटो युको बैंक की अध्याना शाखा में आयोजित ग्राहक गोष्ठी

नकुड 15 जून इंद्रेश। यूको बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अवनीश कुमार जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजनाओ के अंतर्गत बेहद कम प्रीमियम पर दो लाख रूपये तक की बीमा सुरक्षा प्राप्त करे।
अवनीश जैन यंहा बैंक की अध्याना शाखा द्वारा अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित एक ग्राहक गोष्ठी मे उपस्थित ग्राहको कांे संबोधित कर रहे थे। उन्हांेने कहा कि परिवार में एक व्यक्ति के साथ पूरा परिवार जुडा होता है। बीस रूपये के प्रीमियम में पूरे परिवार को दो लाख रूपये बीमा राशि मिलने से सहारा मिलता है।

वरिष्ठ प्रबंधक विजयपाल सिंह ने कहा कि बैंक के सभी ग्राहको को इन जीवन सुरक्षा योजना का लाभ उठाना चाहिए। प्रबंधक जयनंद सकलानी ने बताया कि अठल पेंशन योजना से बहुत कम प्रीमियम से वृद्धावस्था में पेंशन की व्यवस्था की जा सकती हैं । मात्र 436 रूपये के सालाना प्रीमियम से ग्राहक के परिवार को प्राकृतिक रूप से मृत्यु होने पर को दो लाख रूपये की बीमा राशि मिलती है। यूको बैंक अपने सामाजिक दायित्वो का भी बाख्ुाबी निर्वाह करता है।

कार्यक्रम में सत्यवीरसिंह तिघरी, सरेंद्र शर्मा ,इंद्रेश त्यागी, रवि कुमार, अभिषेक त्यागी, विकास कुमार, आदि उपस्थित रहे।