आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, बताया किस कारण आए राजनीति में? दिल्ली से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा, बताया किस कारण आए राजनीति में? दिल्ली से लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम अवध प्रताप ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। इस दौरान दिल्ली की पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे। पार्टी की ओर से मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति से प्रभावित होकर अवध ओझा ने पार्टी की सदस्यता ली है।

लड़ सकते हैं विधानसभा का चुनाव

आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के बाद अवध ओझा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करेंगे। साथ ही दिल्ली में विधानसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। इसके पहले भी वह लोकसभा का चुनाव लड़ने को लेकर इच्छुक थे।

शिक्षा के क्षेत्र में काम करने को इच्छुक- ओझा

पार्टी ज्वाइन करने के बाद ओझा ने कहा कि वह राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में चुनने की बात कही जाए तो वह शिक्षा को ही चुनेंगे। साथ ही अवध ओझा ने कहा कि राजनीति में आने का मतलब है कि वह शिक्षा के क्षेत्र में सर्वोच्च काम करेंगे। वह पार्टी की शिक्षा नीति से काफी प्रभावित रहे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं।

यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं ओझा सर

मालूम को हो कि अवध ओझा के वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल होते हैं। उन्हें ओझा सर के नाम से जाना जाता है। अवध ओझा उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। वह अपने स्टूडेंट को खास अंदाज में पढ़ाते हैं। इसलिए उनकी शिक्षा के क्षेत्र में खास पहचान है।


विडियों समाचार