भू-राजस्व के पुराने वादों को अभियान चलाकर निस्तारित करें -ए0वी0राजमौलि

भू-राजस्व के पुराने वादों को अभियान चलाकर निस्तारित करें -ए0वी0राजमौलि
  • राजस्व वसूली में तेजी लाई जाएं- मण्डलायुक्त

सहारनपुर [24CN]। मण्डलायुक्त श्री ए0वी0राजमौलि ने कहा है कि राजस्व वसूली में तेजी लाई जाए। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व एकत्रित किया जाए। उन्होंने खनन, परिवहन, आबकारी, वाणिज्यकर, ऊर्जा और स्टाम्प व पंजीयन विभागों के विभागध्यक्षों को राजस्व वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि भू-राजस्व से संबंधित 05 साल और 03 साल से पुराने सभी वादों को तत्काल निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनशिचित करें कि किसी भी पटल पर अनावश्यक पत्रवालियों को लम्बित न रखा जाए।
श्री ए0वी0राजमौलि ने आज अपने कार्यालय कक्ष में मण्डलीय कर करेत्तर कार्यों की वर्चुअल समीक्षा कर रहे थे। उन्होने सिंचाई और ऊर्जा विभाग के मण्डल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डल के सभी जनपदों में भ्रमण कर किसानों से संबंधित समस्याओं का समाधान करें। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली में मण्डल में अपेक्षानुसार कार्यवाही नहीं हो पा रही है इसमें और तेजी लाये जाने की आवश्यकता है। उन्होने आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि निरन्तर छापेमारी की कार्यवाही कर प्रवर्तन में तेजी लाएं। उन्होने कहा यदि लक्ष्य पूर्ण न होने का कोई संरचनात्मक कारण है तो उसकी सूचना तत्काल शासन को दें।

श्री ए0वी0राजमौलि ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने विभागों की राजस्व वसूली की कार्ययोजना बनाये और निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व की वसूली करें। उन्होंने कहा कि शासकीय देयकों का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर प्रभावी कार्यवाही की जाये। उन्होने संग्रह व्यय को कम करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने चकबंदी में लम्बित 25 वर्षों से अधिक वादों को अभियान चलाकर निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि न्यायालयों में वादों की समुचित और समयबद्ध पैरोकारी की जाए। इसमें किस भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और कृषक दुर्घटना योजना के प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारित किया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से मिलने वाली शिकायतों का प्रभावी और गुणवत्तायुक्त निस्तारण किया जाए।

बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन श्री डी.पी.सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित वर्चुअल रूप में जिलाधिकारी सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, मुफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे., श्रीमती जसजीत कौर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री एस0बी0सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री विनोद कुमार सहित सभी मण्डलीय और जनपदीय अधिकारी मौजूद थे।