AUS vs ENG 5th Test: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट 5 विकेट से जीता, सीरीज को 4-1 से किया अपने नाम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की एशेज 2025-26 सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया, जिसके पांचवें दिन के खेल की शुरुआत होने के साथ इंग्लैंड की टीम अपने दूसरी पारी में 342 रनों का स्कोर बनाने के साथ सिमट गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मैच में जीत हासिल करने के लिए चौथी पारी में 160 रनों का टारगेट मिला था। कंगारू टीम ने इस टारगेट को 31.2 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल करने के साथ सीरीज को भी 4-1 से जीत लिया।
