थाने में कराई एमवी एक्ट के वाहनों की नीलामी

थाने में कराई एमवी एक्ट के वाहनों की नीलामी
  • सहारनपुर में थाना गागलहेड़ी में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में शामिल ठेकेदार।

गागलहेड़ी [24CN]। थाना गागलहेड़ी पुलिस ने शासन की मंशा के अनुरूप माल निस्तारण व थाने की साफ सफाई के लिए एमवी एक्ट के 31 वाहनों की नीलामी कराई गई। थाना गागलहेड़ी में सम्भागीय परिवहन अधिकारी रामप्रकाश मिश्र, थाना गागलहेड़ी प्रभारी सूबेसिंह व तहसीलदार सदर नितिन राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित वाहनों की नीलामी प्रक्रिया में थाना गागलहेड़ी में एमवी एक्ट की एक कार, 30 बाइकों की नीलामी कराई गई। नीलामी के दौरान कुल 153 पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें सद्दाम पुत्र तैय्यब निवासी कस्बा व थाना देवबंद द्वारा सर्वाधिक 3 लाख 10 हजार रूपए की बोली लगाई गई।