कोतवाली के पुराने भवन के मलबे की कराई नीलाम
![कोतवाली के पुराने भवन के मलबे की कराई नीलाम](https://24city.news/wp-content/uploads/2022/09/12spur2.gif)
- सहारनपुर में सरसावा में पुरानी बिल्डिंग की नीलामी में भाग लेते ठेकेदार।
सरसावा [24CN]। थाना सरसावा पुलिस ने शासन की मंशा के अनुरूप कोतवाली की साफ-सफाई कराने के लिए पुरानी बिल्डिंग की नीलामी कराकर निस्तारण कराया गया।
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा के नेतृत्व में थाना सरसावा में 60-65 वर्ष पुराने भवन का न्यूनतम ह्रास मूल्य 57 हजार 985 रूपए निर्धारित किया गया था। आज नायब तहसीलदार नकुड़ प्रवीण कुमार, सीओ नकुड़ अरविंद सिंह पुंडीर, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन वीरेंद्र बहादुर, थाना सरसावा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता नईम अहमद व पुलिस लाईन में तैनात लिपिक अमित कुमार की देखरेख में पुरानी बिल्डिंग की नीलामी की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई जिसमें जनपद एवं अन्य जनपदों से आए 37 पंजीकृत ठेकेदारों ने भाग लिया जिसमें सर्वाधिक 1 लाख 17 हजार रूपए की बोली लगाने वाले जितेंद्र पुत्र भूपेंद्र निवासी पुलिस लाईन सहारनपुर के पक्ष में नीलामी छोड़ी गई।